महिलाओं को एफडी,पीपीएफ पर ज्यादा भरोसा

नई दिल्ली। बचत को लेकर पुरुषों के बीच जन्म लेने वाली (मिलेनियल्स) मुकाबले महिलाएं ज्यादा सतर्क होती हैं। महिलाओं में तीन चौथाई बचत का ऑनलाइन फाइनेंशियल सर्विसेज कंपनी समर्थन करती हैं। इनमें से करीब 16 स्क्रिपबॉक्स की तरफ से कराए गए एक प्रतिशत (हर 6 में से एक) छुट्टियों के सर्वे के मुताबिक करीब 58 प्रतिशत लिए पैसा जमा करने का लक्ष्य लेकर महिलाएं अपना पैसा फिक्स्ड डिपॉजिट चलती हैं। इसके उलट जो मिलेनियल्स (एफडी) या पब्लिक प्रॉविडेंट फंड आयु वर्ग की नहीं हैं, उनमें से करीब (पीपीएफ) में जमा करना चाहती हैं या आधी रिटायरमेंट फंड या बच्चों की शिक्षा फिर बचत की रकम सेविंग्स अकाउंट में के लिए रकम जमा करने जैसे लक्ष्य को पड़े रहने देना चाहती हैं।सर्वे में शामिल 6 लेकर निवेश करती हैं। प्रतिशत प्रतिभागियों की राय में सोना हालांकि, इस आयु वर्ग की महिलाओं खरीदना अच्छा होता है, जबकि 15 के लिए भी (33 प्रतिशत) पीपीएफ, प्रतिशत महिलाएं अपनी बचत की रकम एलआईसीइ और एफडी अहम हैं। 26 म्यूचुअल फंड में लगाना बेहतर समझती प्रतिशत प्रतिभागियों का मानना है कि हैं। यह सर्वे फेसबुक यूजर्स के बीच इस म्यूचुअल फंड लंबी अवधि के वित्तीय साल अक्टूबर के पहले दो हफ्तों में किया लक्ष्य पूरा करने में मदद कर सकता है। गया। इसमें 400 महिलाओं ने हिस्सा रिपोर्ट के मुताबिक करीब 44 प्रतिशत लिया। इसमें से 54 प्रतिशत 80 और 90 महिलाओं ने कहा कि जब वे अपनी के दशक में जन्म लेने वाली महिलाएं हैं। मेहनत की कमाई से बचत करती हैं या बचत को अहमियत-सर्वे रिपोर्ट निवेश करती हैं तो उनके लिए पैसों तक के मुताबिक 80 और 90 के दशक के आसान पहुंच अहम है।