उदयपुर। 600 पेटी अवैध शराब से भरा कंटेनर जब्त, वाहन चालक को भाकिया गिरफ्तार उदयपुर जिले के सवीना थाना पुलिस ने नशे के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक शराब से भरे कंटेनरको जब्त किया. पुलिस ने मौके से करीब 600 अवैध शराब की पेटी के साथ एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया है. वहीं पुलिस गिरफ्तार किए गए आरोपी से पूछताछ में जुटी है. वाहन चेकिंग के दौरान शराब से भरा कंटेनर पकड़ा जानकारी के अनुसार गश्त के दौरान हाइवे पर गिरजा व्यास पेट्रोल पंप के नजदीक नाकाबंदी कर रही थी, इसी दौरान वहां से जा गुजर रहे एक ट्रक को पुलिस ने रुकने का इशारा किया. पुलिस को देख कंटेनर के चालक ने वहां से भागने का प्रयास किया, जिसके बाद पुलिस ने पीछा कर कंटेनर के चालक को पकड़ लिया. पुलिस ने कंटेनर चालक को पकड़ कर जब कंटेनर चेक किया, तो उसमें हरियाणा निर्मित करीब 600 शराब की पेटी मिली. जब्त की गई शराब की कीमत करीब 25 लाख रुपए हैपुलिस ने मामले में भिवाड़ी निवासी चालक सोमवीर को गिरफ्तार किया है.जब्त शराब की कीमत करीब 25 लाख रुपये बताई जा रही है. पूछताछ में सामने आया है कि शराब से भरे कंटेनर को हरियाणा से खेरवाड़ा तस्करी कर ले जाया जा रहा था. वहीं पुलिस का कहना है कि आरोपी से लगातार पूछताछ जारी है. पुलिस का मानना है कि पूछताछ के दौरान कई बड़े खुलासे हो सकते हैं।
600 पेटी अवैध शराब से भरा कंटेनर जब्त, वाहन चालक को भी किया गिरफ्तार