शिक्षिका का ट्रांसफर रद्द कराने के लिए छात्राएं सड़क पर, पुलिस के समझाने पर खत्म किया धरना

बस्सी (जयपुर) शिक्षा विभाग द्वारा किए शिक्षकों के ट्रांसफर के बाद उपजा विवाद अभी थमने का नाम ही नहीं ले रहा। कस्बे के राउमावि बालिका स्कूल में राजनीति विज्ञान की व्याख्याता का ट्रांसफर रद्द कराने की मांग को लेकर स्कूली बच्चियां सवेरे 8 बजे ही स्कूल के गेट पर धरना देकर बैठ गई। पुलिस वहां पहुंची और छात्राओं को समझाने पर दो घंटे से चल रहा धरना खत्म कर दिया।


 


स्कूल में पिछले दिनों प्राचार्य सहित तीन व्याख्याताओं का ट्रांसफर किया गया था। यहां कार्यरत राजनीति विज्ञान की व्याख्याता दिव्या कपूरी का भी ट्रांसफर कर दिया गया। उनके स्थान पर यहां आए व्याख्याता किशनलाल वर्मा इससे पहले बस्सी के ही राउमावि में कार्यरत थे। लिस्ट में उनका ट्रांसफर बस्सी से बारां कर दिया गया था। संशोधित आदेश में उन्हें बारां से पुनः बस्सी भेज दिया गया, उनके आने की एवज में बालिका स्कूल से दिव्या कपूरी को अन्यत्र भेजा गया।


 


ट्रांसफर के पीछे राजनीति कारणों का हवाला देते हुए बच्चियां अपनी शिक्षिका का ट्रांसफर रद्द करने की मांग कर रही थीं धरने की सूचना मिलने पर नोडल प्रभारी पीडी गुर्जर मौके पर पहुंचे और छात्राओं से बात की, उनसे लिखित ज्ञापन लिया। इसके बाद संस्था प्रधान गायत्री मीणा पहुंचीं और उनके साथ पहुंची पुलिस द्वारा समझाने पर धरना समाप्त कर दिया। इस दौरान बच्चियों द्वारा दरवाजे पर लगाए ताले को तोड़कर छात्राओ को स्कूल में भेज, कक्षाएं सुचारू की गईं।